जंगल के बाजूवाले गांव में एक सभा में नेता भाषण दे रहा था


जंगल के बाजूवाले गांव में एक सभा में नेता भाषण दे रहा था...दूर बैठे शेर और शेरनी भी सुन रहे थे...

नेता ने भाषण में कहा : हम शेर के बच्चे हैं...

उधर बेचारा शेर.. शेरनी को समझाते समझाते थक गया की -

डार्लिंग.. मेरा विशवास करो ये मेरे बच्चे नहीं है... ये झूठ बोल रहा है...


 😂😂😂😂😂😂