Patni phone par - baarish bahut tej ho rahi hai - Funny Jokes in Hindi


पत्नी (फोन पर) : बारिश बहुत तेज हो रही है, सब तरफ पानी भरा है, बारिश रुकने तक जहां भी हो वहीं रहना.... मनमानी मत करना मुझे तो चिंता हो रही है आपकी...?

पति (मुस्कुराते हुए) : ठीक है-ठीक है...

पत्नी : वैसे...हो कहाँ अभी तुम ?

पति : अपनी एक पुरानी दोस्त के घर हूं.....घर वापिस ही आ रहा था तो रास्ते में मिल गयी.. चाय पे आने को बोल रही थी तो उसके घर पर ही आ गया मैं

इतना सुनते ही पत्नी बोली : अभी के अभी निकलो वहां से और अब मेरे सामने बारिश का बहाना मत बनाना..! नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं....

😂😂😂😂😂😂