पाँच बच्चों के बाप ने एक खिलौना खरीदा और घर लाये..बच्चे आपस में लडने लगे उस खिलौने के लिए
बाप को तय करना था किस बच्चे को वह खिलौना दे..
तो उसने सब बच्चों को बुलाया और बोला -
जो मेरे सभी सवालों का जवाब देगा उसी को ये खिलौना मिलेगा...
बाप ने पूछा -
तुम लोगों में से सबसे आज्ञाकारी कौन है?
तुम में से कौन अपनी मम्मी से कभी जबान नहीं लडाता?
तुम में से कौन अपनी मम्मी की बात हमेशा मानता है?
सभी सवाल सुनने के बाद बच्चों ने एक जुट होकर कहा : कोई नहीं पापा, आप ही रख लो ये खिलौना... हमें अगली बार दे देना
😂😂😂😂😂😂
0 Comments